नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का आज की एक और न्यू पोस्ट के अंदर दोस्तों आज के इस पोस्ट के अंदर मैं आप सभी को बताने वाला हूं कि Google Adsense क्या है। और आप इससे पैसे कैसे कमा सकते हैं जानने के लिए आज के इस पोस्ट को आप सभी ध्यान पूर्वक आखिरी तक पढ़े।
Google Adsense :- अगर दोस्तों आप सभी भी सोच रहे हैं कि आप अपने Blog या फिर YouTube या फिर किसी भी Application को Google Adsense के साथ जोड़ना। और Google Ads से अच्छा खासा पैसा कमाना तो आप सभी इस पोस्ट को आखरी तक पढ़े मैंने आपको बिल्कुल स्टेप बाय स्टेप बता दिया है कि आप सभी किस तरह से अकाउंट बना पाएंगे किस तरह से आपको पैसा मिलेगा।
What Is Google Adsense?
दोस्तों Adsense एक Google का online advertisements product है, जिससे हम अपने किसी भी Blog या YouTube channel या फिर किसी भी Website पर Google Ads लगाकर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।
दोस्तों इस का आविष्कार Google ने 2003 मैं किया था। Ads पर Click को (CPC) बोला जाता है, और impression को (CPM) बोला जाता है, अभी दोस्तों में आप सभी की जानकारी के लिए बता दूं। 40% Revenue Google खुद के पास रखता है और 60% Revenue हम लोगों को दिया जाता है।
Google Adsense Apply करने के लिए दोस्तों आप सभी के पास YouTube, Website, Blog आना बहुत जरूरी है इसके बिना आप सभी Google Adsense के लिए Apply नहीं कर सकते हैं। अगर दोस्तों आपके पास इनमें से कुछ भी नहीं है तो आप सभी अपना खुद का एक फ्री में Blog बना सकते हैं।
Adsense अपील करने से पहले आपको Google Adsense मैं जाकर Sin Up करना होगा, जिसके लिए आपके पास एक Gmail Account होना बहुत ही जरूरी है अगर आपके पास आपका Gmail Account नहीं है तो आप सबसे पहले अपना एक Gmail Account Create कर लीजिए उसके बाद आप नीचे दिए गए हर एक स्टेप को फॉलो कीजिए आप Google Adsense Apply कर पाएंगे।
Blog के लिए Google Adsense Account कैसे बनाएं।
- सबसे पहले दोस्तों आप सभी Google Adsense पर जाएं और अपनी Gmail Id के साथ Sin Up करें।
- अब दोस्तों आपके सामने Google Adsense का Page Open हो जाएगा, अब यहां पर आप को अपनी वेबसाइट का ही Url डाल देना है, ध्यान रखें आप को Http या फिर Https का इस्तेमाल नहीं करना है क्योंकि आपको वहां पर एक example दिख रखा होगा।
- अब दोस्तों आपको Email Address आप पर अपनी Gmail Id डाल देनी है और फिर Yes send me Customised पर Mark करके Save and continue पर क्लिक कर देना है।
- अब दोस्तों आपके सामने एक और New Page Open होगा, अब यहां पर आपसे आपकी payment address details मांग रहा होगा, यहां पर आपको बिल्कुल सही सही डाल देनी है वरना बाद में आपको Payment receive करने में प्रॉब्लम हो सकती हैं।
- सारी Details भरने के बाद आपको नीचे की तरफ Submit Button मिलेगा उस पर आपको क्लिक कर देना है।
- अब दोस्तों Adsense की तरफ से आपके Gmail पर एक Code आएगा, आपको उस Code को Copy करके अपने Blog के Template में डालना होगा।
- अब दोस्तों जो कोड आपको मिला है आपको उसे Copy कर लेना है उसके बाद आपको जाकर अपने Blog को ओपन करना है, उसके बाद दोस्तों आपको वहां पर एक Theme का ऑप्शन मिल जाएगा, आपको सिंपली उस पर क्लिक करना है और Edit html पर क्लिक कर देना है, उसके बाद वहां पर आप सभी को एक Head का ऑप्शन मिलेगा आपको सिंपली इस Code को वहां पर जाकर पेस्ट करके सिंपलीसेव कर देना है।
- हम दोस्तों आपको फिर से अपने Adsense Account पेज को ओपन करना है, I Past The Code Into My Site पर Mark उसके बाद सिंपली आपको Done पर क्लिक कर देना।
- उसके कुछ समय बाद दोस्तों 24 या 48 घंटे के बाद आपके Gmail पर एक Mail आएगा अगर आपका Google Adsense Approval हुआ है कि नहीं, नहीं हुआ होगा तो उसका कारण आपको Mail के अंदर मिल जाएगा।
तो दोस्तों कुछ इस तरह से आप सभी अपना एक Google Adsense Account बना सकते हैं और अपनी वेबसाइट के साथ जोड़ सकते हैं
अगर दोस्तों आप सभी को कुछ भी समझ में ना आया हो या फिर आपको कुछ भी पूछना हो तो आप सभी कमेंट करके पूछ सकते हैं।
तो दोस्तों आज की पोस्ट में सिर्फ इतना ही था मैं आशा करता हूं आप सभी को आज का यह पोस्ट अच्छा लगा होगा अगर आप सभी को आज का यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना बिल्कुल ना भूलें अब मिलता हूं अपने एक और न्यू पोस्ट के साथ जब तक के लिए जय हिंद वंदे मातरम।