SEO Kya Hai Or SEO Ki Full Form Kya Hai 2023 – Geekreveals.com

What is SEO and its full form

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का हमारी वेबसाइट Geekreveals.com में दोस्तों आज के इस पोस्ट के अंदर मैं आप सभी को बताने वाला हूं, की SEO क्या है इसकी पूरी जानकारी जैसे की SEO की Full Form क्या होती है एवं अन्य जानने के लिए आज के इस पोस्ट को आखरी तक जरूर पढ़ें।

अगर दोस्तों आप सभी इंटरनेट की दुनिया से जुड़े हुए हैं तो आप सभी को SEO के बारे में सुनने को जरूर से मिला होगा, या फिर आप सभी एक Blogger हैं या फिर कोई Youtuber तो SEO के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए।

क्योंकि दोस्तों आज के समय में इंटरनेट का दौर चल रहा है और सभी काम इंटरनेट की मदद से किए जा रहे हैं। इसमें चाहे दोस्तों Online Shopping की बात हो या फिर Online Food Order करने की बात हो, या फिर किसी भी बंदे को किसी भी Questions का Answer चाहिए होता है, तो वह Google या फिर YouTube पर जाकर उसका Answer ढूंढने की कोशिश करता है अपने ज्ञान को बढ़ाने के लिए, दोस्तों आपको बता दूं यह सभी चीजें SEO के ऊपर निर्भर होती हैं इसीलिए दोस्तों Online Business हजारों लाखों रुपए की सैलरी अपने SEO Expert को देते हैं, इसीलिए दोस्तों अगर आपको अपने बिजनेस को Grow करना है तो आपको SEO की जानकारी होनी चाहिए।

SEO Full Form Kya Hoti Hai?

SEO फुल फॉर्म अर्थात SEO का पूरा नाम दोस्तों Search Engine Optimisation होता है। दोस्तों यह किसी भी सर्च इंजन के वह Rules होते हैं जिससे आपका Website, Blog या फिर Channel आदि को सर्च में सबसे पहले आने के लिए किया जाता है। दोस्तों आज के समय में वैसे तो बहुत सारे search engine आप सभी के लिए मौजूद हैं। जैसे की Google, Bing, Baidu, Yandex, DuckDuckGo आदि मगर दोस्तों आज के समय में सबसे ज्यादा फेमस Google search engine है, जिसका दोस्तों प्रमुख कारण है कि यह लगभग 75%  उपयोग किया जाता है।

दोस्तों हर search engine वैसे तो अलग-अलग SEO Factor हो सकते हैं मगर दोस्तों Google 200 से भी ज्यादा SEO Factor का उपयोग करता है जिससे कि दोस्तों वह किसी भी Website, Blog, Channel को search engine मैं सबसे पहले नंबर यानी कि Rank पर दिखाता है और साथ ही दोस्तों Google किस Side से हर एक दिन कोई ना कोई Change होता ही रहता है।

दोस्तों मैं आपको बता दूं कि आज के समय में Internet पर करोड़ों, अरबों Website देखने को मिल जाती है और हर एक दिन हजारों नई Website या Blog बनाए जाते हैं मगर search engine में सिर्फ Website Rank करती हैं जो search engine के according काम करते हैं। दोस्तों वैसे तो SEO एक बहुत छोटा सा शब्द है मगर यह उतना ही मुश्किल भी है खासकर उन सभी लोगों के लिए जिन्हें अभी SEO क्या है इसकी फुल knowledge नहीं है इसीलिए इस Post को जरूर पढ़ें और SEO के बारे में सीखें।

SEO क्यों आवश्यक होता है?

दोस्तों आपको जानकारी दे दी कि आज के समय में Internet दुनिया का सबसे बड़ा बाजार है जहां ना Only आप अपने देश country के लोगों को अपना सम्मान और service Sell सकते हैं बल्कि दोस्तों Internet की मदद से आप सभी दुनिया की किसी भी country में अपनी service और अपने सामान को Sell सकते हैं मगर दोस्तों इसके लिए सबसे पहले आवश्यक है कि आप की Website पर लोग ज्यादा से ज्यादा आएं आपको अपनी service और अपने सामान का अवसर मिले इसके लिए कई तरीकों का उपयोग किया जाता है और SEO उनमें सबसे पावरफुल तरीका है।

क्योंकि दोस्तों आपको SEO की knowledge है तो आप अपने फ्री में search engine में अपनी Wei को Rank करा सकते हैं जबकि बाकी तरीकों में आपको पैसा खर्च करना पड़ सकता है और साथ ही वह SEO तुलना में कम benefit देता है।

कुल मिलाकर दोस्तों SEO एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जिसकी मदद से आप अपनी Website, Blog, Channel को search engine में पहले Page पर ला सकते हैं जिसके लिए SEO करना पड़ता है और अपनी Website की Value को search engine के नजरों में बढ़ाना पड़ता है ताकि वह आपके content और Website पर Trust कर सकता है।

Types of SEO के प्रकार!

SEO पूरी तरह से Two Types से होता है जिसकी मदद से दोस्तों आप अपनी Website या Blog को search engine में Rank करा सकते हैं दोस्तों इन दोनों के अपने अलग-अलग तरीके और important है जो हर Website, Blog के लिए कई आवश्यक बातें हैं चलिए जानते हैं।

On page SEO

दोस्तों आप सभी को knowledge देनी है कि यह सब से powerful तरीका है अपनी वेबसाइट को सर्च Search Engine optimisation करने के लिए उपयोग से किसी भी Wei या Blog को पूरी तरह से SEO friendly बनाया जा सकता इसलिए दोस्तों On Page SEO बहुत ज्यादा important माना जाता है दोस्तों On Page मैं आपको अपनी Website, Blog के अंदर कई तरीकों के इस्तेमाल से उसे optimisation करना पड़ता है जिससे कि दोस्तों वह search engine के द्वारा पसंद किया जाये दोस्तों आपकी Website की Speed अच्छी होनी चाहिए search engine में आपकी Website की Value को बढ़ाता है।

  • OFF Page SEO-
  • Dosto इस Technic

में आपको अपनी Website की Value को search engine मैं बढ़ाने के लिए दोस्तों आपको दूसरी Website अंदर तरीकों से Back Link इत्यादि की सहायता से दोस्तों आपको अपनी Website की Value पढ़ाना पड़ता है, जिससे कि दोस्तों Google को यह संकेत मिले कि आप की Website पर अच्छा content प्रदान किया जाता है। दोस्तों यह भी SEO का एक important भाग है, जिससे कि दोस्तों आपकी Website ki domain authority और Page authority बनती है जिससे वह search engine में तेजी से Rann करती है।

Type Of SEO Technique-

दोस्तों आपको बता दूं कि किसी भी Website, Blog, Channel पर SEO करने की बहुत Technique होती है मगर दोस्तों मुख्य रूप SEO Technique दो प्रकार की होती है और हर Blogger या फिर youtube या digital marketer से जुड़े लोगों को इसकी जानकारी होनी चाहिए क्योंकि दोस्तों यह SEO के महत्वपूर्ण बिंदु हैं।

White Hat SEO Technique-

दोस्तों search engine में अपनी Website, Blog को Fist Page पर Rank कराने के लिए जिस Technique का उपयोग किया जाता है अगर दोस्तों यह search engine की guidelines के according है और वह search engine के मापदण्डो के according काम करती है तो उसे  White Hat SEO Technique कहा जाता है।

दोस्तों अगर आप सभी इस टेक्निक के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं तो आप सभी यह पढ़े White Hat SEO Kya Hai और क्यों necessary है क्योंकि इसमें आपको इसके बारे में विस्तार से बताया गया है, पर साथ ही मैं दोस्तों यह आपको White Hat SEO को समझने में मदद करेगा।

तो मेरे प्यारे दोस्तों मैं उम्मीद करता हूं आपको आज का यह पोस्ट पसंद आया होगा अगर आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना बिल्कुल ना भूलें, साथ ही दोस्तों अगर आपको कुछ भी प्रॉब्लम आती है कुछ भी पूछना है तो आप सभी कमेंट करके पूछ सकते हैं दोस्तों अब मिलता हूं अपनी एक और में पोस्ट के साथ जब तक के लिए जय हिंद वंदे मातरम।

Leave a Comment