Mobile की Battery जल्दी खत्म हो जाती है? इसे आप जरूर पढ़े

आज के समय में हर एक व्यक्ति के पास एक Mobile है और वह उस Mobile के सिर्फ एक ही कारण से परेशान हैं कि उसके Mobile की Battery जल्दी खत्म हो जाती है, तो अगर आप सभी भी इस परेशानी से गुजर रहे हैं तो आज की इस पोस्ट को आखिरी तक पढ़िए मैंने आपको कुछ टिप्स दी हैं अगर आप सभी उन्हें फॉलो कर लेते हैं तो आपके मोबाइल की बैटरी जल्दी खत्म नहीं होगी।

Mobile की Battery जल्दी खत्म क्यों हो जाती है?

दोस्तों अगर आप सभी के पी पास एक Mobile है और उस Mobile की Battery भी बहुत जल्दी खत्म हो जाती है तो उसके कुछ कारण है, किस किस प्रकार से आपके Mobile की Battery जल्दी खत्म होती हैं सभी के सभी कारण मैंने आपको नीचे बताए हैं अगर आप सभी उन कारणों पर ध्यान देंगे तो आपके Mobile की Battery जल्दी खत्म नहीं होगी।

रात को चार्जिंग में मोबाइल लगा देना

दोस्तों आपकी जानकारी के लिए मैं आप सभी को बता दूं कि आज के समय में जो भी Mobile मार्केट के अंदर आ रहे हैं वह Advanced Charging Technology के साथ आते हैं यानी कि आप सभी रात के टाइम जब अपने Mobile को Charging में लगा कर सो जाते हैं तो Mobile Full Charge होने के बाद ऑटोमेटिक ली चारजर कट मार देता है और आपके Mobile Charger से Disconnect हो जाता है।

मगर दोस्तों आपको मैं बता दूं अगर आपके पास नया Mobile है जिसके अंदर Advance Charging Technology है, मगर फिर भी अगर आप से भी ज्यादा टाइम तक अपने Mobile को Charging में लगा कर रखते हैं Mobile की Battery Full होने के बाद तो उससे आपके Mobile की Battery के Performance पर काफी हद तक गलत इफ़ेक्ट पड़ता है, जिससे आपके Mobile की Battery धीरे-धीरे डैमेज होती रहती है तो आप सभी अपने Mobile को Full Charge होने के बाद ज्यादा टाइम तक Charger में लगा कर ना रखें।

Mobile को कभी भी Switch Off ना करना

जैसे कि दोस्तों मैंने देखा है कि जिन भी लोगों के पास Mobile है वह अपने Mobile को कभी भी Switch Off नहीं करते हैं, मगर मैं आप सभी की जानकारी के लिए बता दूं आप सभी को अपने Mobile को 1 Week के अंदर एक दिन तो कम से कम अपने Mobile को Switch Off कर देना चाहिए।

क्योंकि Mobile भी एक गैजेट है और इसे भी आराम की जरूरत होती है तो आप सभी को जब भी टाइम मिले आप सभी अपने Mobile को Switch Off जरूर करें, ताकि इसको आराम मिल पाए और इसे भी अच्छा परफॉर्मेंस करने में ज्यादा हेल्प हो और इससे भी आपके Mobile की Battery पर काफी असर पड़ता है, अगर आप सभी अपने Mobile को Switch Off कभी भी नहीं करते हैं

घटिया किस्म के Charger से होती है Mobile की Battery खराब

दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दूं अगर आप सभी अपने Mobile के Original Charger से अपने Mobile को Charge करेंगे तो आपके Mobile की Battery लंबे टाइम तक चलेगी और सही सलामत रहेगी।

मगर कुछ लोग अपने Mobile में घटिया किस्म के Charger का इस्तेमाल कर लेते हैं और सोचते हैं Mobile की Battery खराब नहीं होगी, मगर मैं आप सभी को बता दूं अगर आप सभी घटिया किस्म के Charger का इस्तेमाल करेंगे तो आपके Mobile की Battery बहुत जल्दी खराब हो जाएगी।

दोस्तों अगर आपके मोबाइल की बैटरी जल्दी खत्म होती है तो नीचे दिए सभी स्टेप्स को फॉलो करें।

  • दोस्तों आप सभी अपने मोबाइल का वॉलपेपर ब्लैक कलर का जरूर से रखें।
  • बिना मतलब के सभी एप्लीकेशन को अपने मोबाइल से डिलीट कर दें।
  • आप सभी अपने मोबाइल से जीपीएस को बंद करके रखें।
  • जिस समय आप सभी इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं कर रहे हो उस टाइम इंटरनेट कनेक्शन ऑफ रखें।
  • बैकग्राउंड्स में चलने वाले सभी एप्लीकेशन को बैकग्राउंड से हमेशा बंद रखें।
  • आप सभी जब मोबाइल को इस्तेमाल ना करें उस टाइम लोग पावर मोड ऑप्शन का इस्तेमाल जरूर से करें।
  • मोबाइल की ब्राइटनेस को हमेशा कम रखें।
  • अपने मोबाइल के सभी एप्लीकेशन को हमेशा अपडेट करके रखें।
  • मोबाइल के हिट होने से मोबाइल को बचा कर रखें।

Mobile की Battery Life को कैसे बढ़ाएं?

दोस्तों आजकल के जो भी Mobile मार्केट के अंदर आ रहे हैं शुरुआती दौर में अगर आप सभी उन Mobile को इस्तेमाल करते हैं तो वह Battery Backup काफी अच्छा देते हैं मगर कुछ टाइम बीत जाने के बाद वह Mobile Battery Life काफी हद तक डाउन हो जाती है और आपके Mobile की Battery Life बहुत ज्यादा कम हो जाती है।

और अगर एक बार Mobile की Battery लाइफ खराब हो जाए तो Mobile इस्तेमाल करने में बिल्कुल भी मजा नहीं आता है तो अगर आप भी अपने Mobile की Battery Backup को बढ़ाना चाहते हैं, तो नीचे मैंने आपको कुछ टिप्स बताए हैं आप सभी उन्हें अपने Mobile में फॉलो करें उसके बाद आपके Mobile की Battery Life इनक्रीस हो जाएगी।

  • दोस्तों आप सभी अपने Mobile से सभी Anwanted Application को uninstall कर दें।
  • दोस्तों आप सभी अपने Mobile को समय-समय पर Update करें जब भी आपके Mobile में Update आए।
  • दोस्तों आप सभी को अपने Mobile में ज्यादा टाइम तक Game नहीं खेलना है अगर आप सभी कोई ऐसा Game है जो नहीं खेल रहे हैं आप सभी उसे अपने Mobile से तुरंत Delete कर दें।
  • आप सभी को अपने Mobile की Brightness को ज्यादा Full नहीं रखना है।
  • दिन में कम से कम अपने Mobile को 15 से 20 मिनट के लिए Switch Off जरूर से करें।
  • आप सभी को अपने Mobile के Original Charger से ही अपने Mobile को Charge करना है।
  • जिस समय आप सभी अपने Mobile को इस्तेमाल ना कर रहे हो उस समय आप सभी अपने Mobile के सभी Application को Background से Off करके रखें।

इसे भी पढ़ें: Remini App Kaise Use Kare In Hindi 2023

आखरी शब्द।

दोस्तों आज की इस पोस्ट में मैंने आप सभी को बताया है कि आपके Mobile की Battery जल्दी खत्म किस कारण से होती है, साथ ही आप सभी अपने Mobile के Battery Backup को किस तरह से बढ़ा सकते हैं, अगर आप सभी को अभी भी किसी भी प्रकार की समस्या आ रही हो तो आप सभी हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं हम आपकी सहायता जल्द से जल्द करने की कोशिश करेंगे।

तो दोस्तों में उम्मीद करता हूं आप सभी को आज का यह पोस्ट काफी हद तक पसंद आया होगा अगर आप सभी को पोस्ट पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना बिल्कुल ना भूलें अब मैं आप सभी को मिलता हूं अपनी एक और न्यू पोस्ट के साथ जब तक के लिए जय हिंद वंदे मातरम।

Leave a Comment