नमस्कार दोस्तों आज हम इस पोस्ट में सीखने वाले हैं कि Only Whatsapp Ka Net Kaise Band Kare अगर आप सभी भी अपने मोबाइल में इंटरनेट को 24 घंटे ऑन रखकर व्हाट्सएप पर किसी का भी आपके पास मैसेज ना आए ऐसा चाहते हैं तो आज की पोस्ट को आप सभी आखरी तक जरूर पढ़ें।
दोस्तों WhatsApp के features के बारे में आपको बताने की तो मुझे कोई भी जरूरत नहीं है क्योंकि आप सभी को पता होगा आज के समय में कोई भी व्यक्ति अगर नया मोबाइल लेता है तो सबसे पहले वह Google Play Store से WhatsApp को Install करता है।
मगर मेरे कुछ भाई ऐसे हैं जो WhatsApp पर काफी सारे Group के अंदर Join हो रखे हैं और वह जैसे ही अपने मोबाइल का इंटरनेट On करते हैं तो उनके मोबाइल पर WhatsApp पर काफी सारे मैसेज आना शुरू होते हैं जिससे वह काफी ज्यादा परेशान हो जाते हैं साथ ही मोबाइल की मेमोरी भी भर जाती है।
और देखा जाए तो काफी सारे लोग वह इससे परेशान होते हैं जो ऑनलाइन वर्क करते हैं या फिर स्टूडेंट हैं वह जब अपने मोबाइल का इंटरनेट On करते हैं तो उनके पास अनलिमिटेड मैसेज आना शुरू होता है और उनका ध्यान काफी ज्यादा अपने काम से भटक जाता है।
और इसी कारण से लोग परेशान होकर गूगल पर सर्च करते हैं, Only Whatsapp Ka Net Kaise Band Kare या Whatsapp का Internet कैसे Disable करें ताकि वह इस चीज से परमानेंट छुटकारा पा सके अगर आप सभी भी इस समस्या से जूझ रहे हैं तो आज की पोस्ट को ध्यानपूर्वक आखरी तक पढ़े ताकि आपको प्रॉपर नॉलेज अच्छी तरह से मिल जाए।
Only Whatsapp का Net बंद कैसे करें? (How to Off Only Whatsaap Net in Hindi)
दोस्तों WhatsApp के इंटरनेट को ब्लॉक करने के लिए आप सभी को अपने मोबाइल में किसी भी प्रकार की Third Party Application को अपने मोबाइल में Install या फिर Download करना नहीं पड़ेगा आपके मोबाइल के अंदर ही ऐसी सेटिंग होती है जिससे आप सभी किसी भी पार्टी कूलर एक Application के इंटरनेट को ब्लॉक कर सकते हैं आपको पूरी जानकारी के लिए आज की पोस्ट को अंत तक पढ़ना होगा ताकि आपको पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप समझ में आ जाए।
- सबसे पहले आप सभी अपने मोबाइल की Settings को ओपन करें।
- अब दोस्तों आप सभी सिंपली Apps वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- दोस्तों अब आप सभी को Manage Apps पर क्लिक करना है।
- अब दोस्तों यहां पर आपको सभी Apps नजर आएंगे आप सभी Whatsapp को सेलेक्ट करें।
- दोस्तों जैसे ही आप सभी Whatsapp पर क्लिक करेंगे तो आपको यहां पर सारी Settings देखने को मिल जाएंगी।
- अब आप सभी को सिंपली Restrict Data Usage वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अब दोस्तों आप सभी को सिंपली Wi-Fi और Mobile Data के सामने से Blue Tick को Untick करके Ok पर क्लिक करना है।
- दोस्तों इतना काम करते ही आपके Whatsapp का इंटरनेट ब्लॉक हो जाएगा यानी कि बंद अब आपके Whatsapp पर ना ही किसी का मैसेज आएगा और ना ही आपसे भी किसी को मैसेज कर पाएंगे।
दोस्तों अब आप सभी के WhatsApp में Data Connection Restrict हो चुका है अब आप सभी Whatsapp को इस्तेमाल नहीं कर सकते अगर आप सभी Whatsapp को फिर से इस्तेमाल करना चाहते हैं यानी कि WhatsApp में इंटरनेट को अनलॉक करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको ऊपर बताए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करना है और जहां पर हमने Untick किया था आपको Blue Tick करके Ok कर देना है।
इसे भी पढ़ें: How To Use WhatsApp Web In Hindi
अंतिम शब्द (conclusion)
दोस्तों मैं उम्मीद करता हूं आप सभी को आज का पोस्ट पसंद आया होगा और आप सभी को आज कुछ नहीं जानकारी मिली होगी, यदि आपको आज का पोस्ट पसंद आया हो तो आप सभी इसे अपने हर एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जरूर से शेयर करें ताकि और लोगों तक भी यह जानकारी पहुंच पाए धन्यवाद।