नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का आज के एक और न्यू आर्टिकल के अंदर दोस्तों आज के इस पोस्ट के अंदर मैं आप सभी को बताने वाला हूं कि आप सभी अपने Mobile से खुद का एक Application कैसे बना सकते हैं जानने के लिए इस पोस्ट को आप सभी आखरी तक जरूर पढ़ें।
दोस्तों अगर आप सभी एक Android mobile user हैं तो आप सभी को इतना तो पता ही होगा, कि Application क्या होता है। मगर यह किसी को नहीं पता कि इसे बनाया कैसे जाता है तो आज हम यही जानेंगे की Application कैसे बनाते हैं।
जैसे कि दोस्तों आप सभी ने काफी सारे बंदों के मुंह से सुना भी होगा। की Application बनाने के लिए हमें कोडिंग की खास जरूरत पड़ती है अगर हम कोडिंग नहीं जानते हैं तो हम Application नहीं बना सकते मगर दोस्तों आज के समय में ऐसे काफी सारे Tools आ चुके हैं जिनसे आप सभी खुद का एक Application बना सकते हैं।
खुदका Application कैसे बनाएं वह भी बिल्कुल Free में :-
जिनके जरिए हम अपना खुद का एक Application बना सकते हैं जिसमें से एक Website के बारे में मैं आप सभी को आज बताने वाला हूं। Appsgeyser इस Website के बारे में बहुत कम लोगों को पता होगा, कि इसके जरिए हम खुद का एक Application बना सकते हैं। वह भी एक Android Mobiles के लिए और दोस्तों इसके लिए आपको एक भी पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
दोस्तों यह एक ऐसा Website है जो हमको Tools Provide करता है जिससे हम खुद का एक Application बना सकते हैं। और वह Application आपका खुद का बनाया होगा, दोस्तों यह एक ऐसी Website है जहां पर आप किस से भी टाइप का Application बना सकते हैं। और आप उस ऐप को अपने Mobile के अंदर चला भी सकते हैं।
5 मिनट के अंदर खुद का Application कैसे बनाएं :-
दोस्तों आपने काफी सारे बंदों के मुंह से सुना होगा कि Application बनाना बहुत ही मुश्किल काम है मगर मैं इस बात को बिल्कुल भी नहीं मानता हूं क्योंकि आज की जिस Website के बारे में मैं आपको बताने वाला हूं।
उस Website पर जब आप खुद जाकर Application बनाएंगे तो आपको लगेगा कि Application बनाना तो बच्चों का खेल है। दोस्तों 5 मिनट के अंदर आप सभी अपने खुद का Application बना सकते हैं वह अपने Mobile के अंदर उसे चला भी सकते हैं।
Appsgeyser Mobile Application कैसे बनाया जाता है?
Appsgeyser ऐसी Website है जहां से आप सभी मनचाहा कोई भी Application बना सकते हैं वह अपने Mobile के अंदर भी चिंता बिल्कुल Free में उसे इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
- सबसे पहले आपको Appsgeyser Website पर जाना होगा। उसके बाद Create App पर क्लिक करना होगा, दोस्तों आपके सामने दो ऑप्शन आएंगे Other App and app for.
- उसके बाद दोस्तों आप सभी को Other App पर Click क्लिक कर देना है। दोस्तों उसके बाद आपके सामने बहुत सारी Category Open हो जाएंगी। उसमें से दोस्तों आपको जिस भी टाइप का Application बनाने हैं आपको उस पर क्लिक कर देना है।
- उसके बाद दोस्तों आपको URL Submit अगर दोस्तों आप सभी किसी दूसरे टाइप का एप्लीकेशन बना रहे हैं तो आपको URL कि कोई भी जरूरत नहीं पढ़ने वाली है।
URL डालने के बाद आपके सामने एक New Page Open होगा।
1. सेटिंग में आपको कुछ भी नहीं करना है।
2. एप्लीकेशन का नाम डालें।
3. डिस्क्रिप्शन के अंदर दोस्तों आपको ऐप के बारे में लिखना है।
4. आइकन में दोस्तों आप सभी को आपका फोटो अपलोड करना है।
5. जब सारी की सारी डिटेल सेंड कर दो उसके बाद आप सभी को अपलोड वाले बटन पर क्लिक कर देना है।
6. दोस्तों आपको ईमेल आईडी और पासवर्ड फिल करना है उसके बाद आप साइन अप पर क्लिक कर दें।
7. दोस्तों अब आपको अपना ईमेल आईडी वेरीफाई करना होगा। उसके लिए दोस्तों आपके ईमेल पर एक वेरीफाई ईमेल आया होगा उस पर जाकर आपको बस क्लिक कर देना है और आपका मिल वेरीफाई हो जाएगा। के बाद आप का सीधा Dashboard पर पहुंच जाएंगे। तो यहां पर आपका मोबाइल ऐप बंद कर तैयार हो जाएगा, अब यहां पर डाउनलोड बटन पर क्लिक करके आप सभी ऐप को अपने मोबाइल के अंदर डाउनलोड कर सकते हैं।
तो दोस्तों कुछ इस तरह से आप सभी अपने मोबाइल के लिए अपना खुद का एक एप्लीकेशन बना सकते हैं वह भी कुछ इजी स्टेप्स को बोलो करके तो अभी जाकर अपने खुद का एक ऐप बना लीजिए।
दोस्तों आज के लिए सिर्फ इतना ही था मैं आशा करता हूं आप सभी को आज का यह पोस्ट अच्छा लगा होगा अगर आप सभी को आज का यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना बिल्कुल ना भूलें अब मिलता हूं अपनी एक और न्यू पोस्ट के साथ जब तक के लिए जय हिंद वंदे मातरम।