Jio Phone में Wifi कैसे Connect करें: हेलो दोस्तों स्वागत है आप सभी का आज की एक और अन्य ब्लॉग पोस्ट में दोस्तों आज मैं आप सभी को बताने जा रहा हूं कि आप सभी Jio Phone में WiFi कैसे Connect कर सकते हैं यदि आप सभी इसके बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं तो आप सभी आज के इस पोस्ट को आखरी तक जरूर पढ़ें।
जैसे कि दोस्तों आप सभी को पता होगा Jio Phone बहुत ही कम प्राइस में आने वाला एक Smartphone है जिसके अंदर आप सभी को Smartphone के अधिकतर फीचर देखने को मिल जाते हैं जिन्हें आप सभी इस्तेमाल करने का मजा उठा सकते हैं।
दोस्तों आप सभी को Jio Phone में Facebook, WhatsApp जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इस्तेमाल करने के लिए मिल जाते हैं यह फोन उन लोगों के लिए सबसे ज्यादा अच्छा है जिन का बजट महंगा Smartphone खरीदने का नहीं है।
दोस्तों Jio Phone के अंदर आप सभी को अधिकतर महंगे Smartphone वाले फीचर्स देखने को मिल जाते हैं जिन्हें आप सभी बड़ी ही आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं मगर काफी सारे लोग ऐसे हैं जो अपने मोबाइल में रिचार्ज नहीं करवा पाते वह सोचते हैं कि हम अपने दोस्त के मोबाइल से Internet को Connect कैसे करें और इस चक्कर में वह कोई ना कोई तरीका ढूंढते रहते हैं।
और फिर वह लोग परेशान होकर Google पर आकर सर्च करते हैं Jio Phone में Wifi से Internet कैसे चलाएं तो आज के इस पोस्ट में मैंने आप सभी को विस्तार से यही बताया है कि आप सभी Jio Phone में WiFi कैसे Connect कर सकते हैं जानने के लिए पोस्ट को अंत तक पढ़े।
Jio Phone में Wifi कैसे Connect करें?
दोस्तों यदि आप सभी अपने जियो मोबाइल में रिचार्ज नहीं कराते हैं और आप सभी के पास कोई अन्य Smartphone है जिसमें आप सभी ने रिचार्ज करवा रखा है तो आपकी जानकारी के लिए बता दूं आप सभी अपने Smartphone से अपने Jio Phone में Internet को चला सकते हैं।
जिससे कि आप सभी को दोनों मोबाइल में रिचार्ज कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी आप सभी एक ही मोबाइल से दूसरे मोबाइल में Internet चला पाएंगे तो चलिए अब हम जान लेते हैं Jio Phone में WiFi से Internet कैसे चलाएं।
- दोस्तों सबसे पहले आप सभी जिस भी मोबाइल से Jio Phone में Internet चलाना चाहते हैं आप सभी उस मोबाइल में Internet Data को On करें।
- अब आप सभी उस मोबाइल की Setting में जाकर Hotspot वाले ऑप्शन को On करें।
- अब इसके बाद दोस्तों आप सभी Jio Phone की Setting में जाएं और WiFi वाले ऑप्शन में पर क्लिक करें।
- अब दोस्तों आप सभी यहां से अपने Jio Phone में WiFi को On करें।
- जैसे ही दोस्तों आप सभी Jio Phone में WiFi को On करेंगे उसके बाद आप सभी को नीचे WiFi Available Network वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद दोस्तों आप सभी को यहां पर आपके दूसरे Smartphone का नाम दिखाई देगा जिसमें आप सभी ने Hotspot को On किया था आप उस पर क्लिक करें।
- अब दोस्तों आप सभी से यहां पर WiFi का Password मांगेगा तो आप सभी अपने दूसरे Smartphone के Hotspot के Password को यहां पर डाल दे।
- दोस्तों पासवर्ड डालने के बाद आप सभी Left साइड में सबसे ऊपर वाले (Red से ऊपर वाले) बटन पर क्लिक करके Connect कर लें।
बधाई हो दोस्तों अब आप सभी के Jio Phone में WiFi Connect हो चुका है अब आप सभी अपने दूसरे मोबाइल के Internet को अपने Jio Phone में बड़ी ही आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।
Jio Phone में Hotspot कैसे चालू करें?
दोस्तों अभी तक हमने जाना है कि हम Jio Phone में WiFi कैसे Connect करके Internet को किस तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं अब यदि आप सभी अपने Jio Phone से किसी और Smartphone में Internet चलाना चाहते हैं और आप सभी सोच रहे हैं कि Jio Phone में Hotspot कैसे On करें।
तो दोस्तों आपकी जानकारी के लिए मैं आप सभी को बता दूं Jio Phone में हम में Hotspot का ऑप्शन नहीं मिलता है जिस कारण से हम Jio Phone के Internet को किसी और मोबाइल में इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं।
मगर दोस्तों आप सभी को Internet पर काफी सारी Videos और Article देखने को मिल जाएंगे जिनमें आप सभी को दावा करके बताते हैं कि आप सभी Jio Phone के Internet को किसी और मोबाइल में इस्तेमाल कर सकते हैं मगर वह सब के सब Fake है यानी कि गलत है।
दोस्तों जैसे ही Jio Phone में कोई भी Update आता है और हमें कंपनी द्वारा Jio Phone में Hotspot का ऑप्शन मिलेगा जिससे कि आप सभी Jio Phone के Internet को किसी और मोबाइल में इस्तेमाल कर सकते हैं तो हम आपको सबसे पहले बता देंगे कि आप सभी Jio Phone के Internet को किसी और Smartphone में किस तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं।
Also Read: Google Mera Naam Kya Hai: गूगल मेरा नाम क्या है?- जाने खुद का नाम हिंदी में
आखरी शब्द।
दोस्तों में उम्मीद करता हूं आप सभी को समझ में आ गया होगा की Jio Phone में Wifi कैसे Connect करें यदि आप सभी को अभी भी कोई समस्या आती है तो आप सभी कमेंट करके पूछ सकते हैं हम आपकी जल्द से जल्द सहायता करने की पूरी कोशिश करेंगे।
दोस्तों आशा करता हूं आज का पोस्ट Jio Phone में Wifi कैसे Connect करें आप सभी को बेहद पसंद आया होगा यदि आप सभी को पोस्ट पसंद आया हो तो आप सभी इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर से शेयर करें ताकि और लोगों तक भी यह जानकारी पहुंच पाए धन्यवाद।