Instagram Story Kaise Download Kare In Hindi – Geekreveals.com

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का आज की एक और न्यू पोस्ट में दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं Instagram Story Kaise Download Kare जानने के लिए आज की इस पोस्ट को आप सभी आखरी तक जरूर पढ़ें।

जैसे कि दोस्तों आप सभी को पता ही होगा Instagram आज के समय में काफी ज्यादा पॉपुलर प्लेटफॉर्म बन चुका है जहां पर हम अपने Story लगाते हैं साथी Photos और Videos को भी शेयर करते हैं अपने दोस्तों के साथ बात भी करते हैं।

अगर आप सभी भी अपनी डेली लाइफ के अंदर Instagram का इस्तेमाल करते हैं तो आप सभी अपने Instagram Account पर कोई ना कोई Story जरूर से लगाते होंगे, मगर जब आप सभी Instagram Story को Download करना चाहते हैं तो वहां पर आपकी जो Story है Download तो हो जाती है मगर उसमें Music नहीं आता है।

मगर दोस्तों आप सभी को घबराने की कोई भी जरूरत नहीं है आज की पोस्ट में मैं आप सभी को बताने वाला हूं कि आप सभी Instagram Story को With music किस तरह से Download अपने मोबाइल में कर सकते हैं आप सभी से विनती है आप सभी पोस्ट को ध्यानपूर्वक आखरी तक जरूर पढ़ें।

दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दूं अगर आप सभी किसी और दूसरे Account की Story को Download करना चाहते हैं तो उसके लिए आप सभी को एक बात का खास ध्यान रखना होगा कि वह Instagram Account Public होना काफी ज्यादा जरूरी है अगर वह Account Public होगा तो आप सभी उस Account की Story को Download नहीं कर सकते हैं।

तो आप सभी जिस भी Account की Story को Download करना चाहते हैं आप सभी इस बात का ध्यान जरूर से रखे कि आप सभी उस Account को पहले Public जरूर से कर ले ताकि आप सभी Instagram Story को बिना परेशानी के Download कर पाए।

Instagram Story Kaise Download Kare? (इंस्टाग्राम सॉरी डाउनलोडर कैसे करें)

दोस्तो अगर आप सभी Instagram Story को Download करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए सभी स्टेप्स को अपने मोबाइल में अच्छी तरह से फॉलो करें।

1. Username को Copy करें।

दोस्तों आप सभी जिस भी Instagram Account की Story को Download करना चाहते हैं उसके लिए सबसे पहले आप सभी Instagram को ओपन करें उसके बाद आप सभी उस Instagram Account पर चले जाएं जिस की Story आप सभी Download करना चाहते हैं उसके बाद आप सभी ऊपर 3 Dot पर क्लिक करें और उस Instagram Account के Link को Copy करें।

और अगर दोस्तों आप सभी अपनी ही Instagram Story को Download करना चाहते हैं तो आप सभी अपने Story के Link को Copy करें।

2. Instagram Story Download करने वाली Website खोलें।

दोस्तों आप सभी ने जो भी Link Instagram से Copy किया है अगर आप सभी उस Story को Download करना चाहते हैं तो उसके लिए आप सभी सबसे पहले Google Chrome को ओपन करें अब आप सभी को यहां पर Instagram Story Saver सर्च करना है और पहले नंबर वाली Website को ओपन कर लेना है।

या फिर दोस्तों जो Link मैंने आपको नीचे दिया है आप सभी उस पर क्लिक करें आप सभी डायरेक्ट Website पर पहुंच जाएंगे। Website Link – www.storysaver.net

वेबसाइट जैसे ही ओपन होगी तो वहां पर आपको एक ऑप्शन नजर आएगा Enter Instagram Account Username आपको यहां पर उस Link को डाल देना है जो आप सभी Copy करके लाए हैं।

3. Download Button पर क्लिक करें।

जैसे ही दोस्तों आप सभी Link को वहां पर पेस्ट कर देते हैं उसके बाद आप सभी को वहां पर उस Instagram Account की सारी की सारी Story देखने लग जाएगी अब इसके बाद आप सभी को एक कैप्चर कोड को फील करना होगा उसके बाद आप सभी जिसे भी चाहे उस Story को Download कर सकते हैं Save As Video पर क्लिक करके।

तो कुछ इस तरह से दोस्तों आप सभी Instagram की Story को Download कर सकते हैं अगर आप सभी ऊपर दिए गए किसी भी स्टाफ को मिस करते हैं तो शायद आप सभी Instagram Story को Download करने में नाकाम हो जाए।

आखिरी शब्द।

दोस्तों आज की इस पोस्ट में मैंने आप सभी को बताया है कि आप सभी Instagram की Story को किस तरह से Download कर सकते हैं अगर आप सभी को अभी भी किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो आप सभी हमें Comment करके अपनी समस्या को बता सकते हैं हम जल्द से जल्द आपकी सहायता करने की पूरी कोशिश करेंगे धन्यवाद।

Leave a Comment