तो दोस्तों जैसा कि आप सभी को पता है कि आज के समय में Instagram बहुत ही प्रचलित app है. और युवा से लेकर हर पीढ़ी के लोग इस्तेमाल भी करते हैं और दोस्तों अगर आप Instagram पर कोई अपनी Post डालते हैं जैसे की फोटो वीडियो आदि और आप चाहते हैं कि कोई और इन्हें नहीं देख ले बस चुने हुए लोग देख सकें तो जितने भी आपके Instagram पर आपको Follow कर रहे होंगे सिर्फ वही आपकी फोटो वीडियो स्टोरी आदि देख पाएंगे।
अगर आपका Instagram account Private होगा तो कोई और जिसने आप को Follow नहीं कर रखा वह कुछ भी नहीं देख पाएगा आपकी Profile और Bio के सिवा।
अगर आप इस आर्टिकल को पूरा पड़ेंगे तो आपको समझ आएगा की किस लिए जरूरी है Account Private करना और आपको कुछ नई चीजें भी सीखने को जरूर मिलेंगी।
Instagram Account private kyu kare?
तो दोस्तों हम आप सभी को बताते हैं की Instagram Account Private क्यों करना चाहिए और क्यों नहीं दोस्तों Instagram Account Private उन्हें करना चाहिए जिन्हें जिन्हें अपनी Activities फोटोज वीडियोस आदि किसी और को नहीं बस जो लोग उन्हें Follow कर रहे हैं उन्हें दिखा सके और जो लोग Account private नहीं करते वह चाहते हैं कि सभी लोग उनकी फोटोस वीडियो एक्टिविटी देख सकें अगर कोई नहीं चाहता कि उनके घर वाला कोई उन्हें देख ले इंस्टाग्राम पर इसलिए भी बहुत से लोग अपना अकाउंट प्राइवेट रखते हैं।
तो दोस्तों यह मैंने बताया कि आपको अपना अकाउंट प्राइवेट क्यों रखना चाहिए और क्यों नहीं अब हम बताते हैं कि आपको अपना इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट कैसे करना है।
What is Instagram /इंस्टाग्राम क्या है?
तो दोस्तों इंस्टाग्राम एक सोशल मीडिया ऐप है जिससे कि आप कहीं पर भी बैठे किसी से भी बात कर सकते हैं और देख सकता है कहां पर क्या चल रहा है सोशल मीडिया का मतलब होता है कि आप अपने मोबाइल फोंस में या कंप्यूटर में घर बैठे किसी से भी बात कर सके सोच ली सोशली लोगों से कनेक्ट हो सकते हैं और यह एप्लीकेशन इंटरनेट की मदद से चलता है।
इस ऐप पर चीजें बहुत जल्दी वायरल हो जाती हैं वायरल मतलब लोगों को बहुत जल्दी पता चलता है कि हमारे देश में या किसी व्यक्ति के साथ क्या चल रहा है और इसके कुछ ऐसे कारण भी है जिससे कि इसे कम भी चलाना चाहिए इंस्टाग्राम को कम इसलिए चलाना चाहिए खासकर कि बच्चों के लिए क्योंकि बच्चे इस एप्लीकेशन पर बहुत जल्दी अट्रैक्ट हो जाते हैं उनका पूरा दिन ध्यान बस इसी में रहता है।
जैसा कि आपने बहुत बच्चों को देखा भी होगा और बहुत से लोगों को भी क्यों बस पूरा दिन सोशल मीडिया पर ही रहते हैं सोशल मीडिया एक अच्छी चीज है पर हर समय भी नहीं तो यह कुछ कारण है जिससे कि यह एप्लीकेशन इस्तेमाल नहीं करनी चाहिए।
Instagram account ko private kaise kare, How to private Instagram account?
- तो दोस्तों अब मैं आप सभी को बताता हूं कि आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को प्राइवेट कैसे कर सकते हैं।
- तो दोस्तों सबसे पहले आप को ओपन करना है अपना इंस्टाग्राम और इंस्टाग्राम ओपन करने के बाद आपको सीधा प्रोफाइल वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- उस पर क्लिक करने के बाद आपको राइट कॉर्नर में ऊपर थ्री डॉट का एक ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें।
- उसके बाद आपको उस इंटरफेस को स्लाइड अप करके सबसे नीचे आ जाना है और सबसे नीचे आने के बाद आपको क्लिक करना है।
- सेटिंग्स पर क्लिक करने के बाद आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखेंगे पर उनमें से आपको सिर्फ एक ही ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- वहां पर एक ऑप्शन होगा प्राइवेसी प्राइवेसी पर क्लिक करने के बाद सबसे ऊपर पहला जो ऑप्शन होगा वह होगा प्राइवेट अकाउंट उस पर क्लिक करके इनेबल कर दे।
- उसे जैसे ही आप उसे इनेबल करते हैं आपका अकाउंट प्राइवेट हो जाएगा।
- और कोई भी जिसने आप को फॉलो नहीं कर रखा वह आपकी कोई भी करी या नहीं देख पाएगा जिसमें आपको फॉलो किया है सिर्फ वही देख पाएंगे।
आखरी शबद
तो दोस्तों मैं आशा करता हूं की आपको आज का यह मारा आर्टिकल पसंद आया होगा जिसमें कि हमने बताया की इंस्टाग्राम अकाउंट को प्राइवेट कैसे करें तो दोस्तों हम मिलते हैं अपने एक और नय Article के साथ जब तक जय हिंद वंदे मातरम