हेलो दोस्तों स्वागत है आप सभी का आज की एक और न्यू पोस्ट में दोस्तों आज मैं आप सभी को बताने वाला हूं कि आप सभी अपने WhatsApp Account को कैसे Delete कर सकते हैं, अगर आप सभी को भी इसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करनी है तो आप सभी से निवेदन करूंगा कि आप सभी हमारा आज का यह पोस्ट आखरी तक पढ़े।
दोस्तों काफी सारे लोग ऐसे हैं जो कुछ समय के लिए अपने WhatsApp Account को बंद करना चाहते हैं मगर उन्हें पूरा प्रोसेस नहीं पता है कि WhatsApp Account किस तरह से Delete किया जाता है, तो आपकी जानकारी के लिए बताना चाहूंगा आज का पोस्ट आप सभी के लिए काफी ज्यादा हेल्पफुल होने वाला है।
क्योंकि दोस्तों आज मैं आप सभी को स्टेप बाय स्टेप बताऊंगा WhatsApp Account Delete कैसे करें, या फिर आप सभी की जानना चाहते हैं WhatsApp से Number कैसे हटाए तो आपके सभी सवालों का जवाब आपको आज की इस पोस्ट के अंदर मिल जाएगा।
तो दोस्तों बिना टाइम खराब की है हम अब आज की इस पोस्ट को शुरू करते हैं और आपको स्टेप बाय स्टेप बताते हैं। आप अपने WhatsApp Account को Parmanently Delete कैसे कर सकते हैं जाने के लिए आप सभी पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।
व्हाट्सएप अकाउंट डिलीट करने से क्या होता है।
दोस्तों अब काफी सारे लोगों के दिमाग में यह बात भी आ रही होगी अगर हम अपने WhatsApp Account को Delete कर देंगे तो उससे क्या होगा, इससे सबसे बड़ा नुकसान यह है कि आपका WhatsApp से सारा Data Delete हो जाएगा जिसके बारे में मैं आपको नीचे पूरी जानकारी देने वाला हूं।
- दोस्तों आप सभी का WhatsApp से Account हमेशा के लिए Delete हो जाएगा।
- साथी आपके WhatsApp से सारा Data (Message History) खत्म कर दिया जाएगा।
- साथी दोस्तों आप सभी जिस भी Group के अंदर Add हैं वहां से आप सभी Automatically Remove कर दिए जाएंगे।
- और दोस्तों आपका पूरा का पूरा Backup Google Drive से भी Delete WhatsApp द्वारा कर दिया जाएगा।
- दोस्तों आप के जितने भी Friends है उनके Contact List में आपका WhatsApp Account नहीं दिखाई देगा।
- इसके बाद दोस्तों आपने जितनी भी Payment History WhatsApp पर की है उसे भी WhatsApp द्वारा खत्म कर दिया जाएगा।
दोस्तों अगर आप सभी अपने WhatsApp Account को Delete करना चाहते हैं तो आप सभी Delete करने से पहले ऊपर बताए गए सभी प्वाइंट्स को अपने दिमाग में जरूर रखें, अगर आपने एक बार अपना WhatsApp Account Permanently Delete कर दिया उसके बाद आप सभी उसी नंबर से दोबारा Account बनाएंगे तो आप सभी एक नए यूजर की तरह WhatsApp पर आने वाले हैं।
साथ ही दोस्तों आप सभी अपने किसी भी Old Data को Recover करने में नाकाम रहेंगे, तो चलिए अब हम जान लेते हैं WhatsApp Account Permanently Delete कैसे करते हैं।
व्हाट्सएप अकाउंट डिलीट कैसे करें?
दोस्तों काफी सारे लोग सोचते हैं WhatsApp Account Delete करने के लिए उन्हें काफी ज्यादा टेक्नोलॉजी की इंफॉर्मेशन होना चाहिए, मगर ऐसा नहीं है आप सभी मेरे द्वारा बताए गए नीचे सभी स्टेप्स को ध्यानपूर्वक फॉलो करके अपने WhatsApp Account को Permanently Delete बड़ी ही आसानी से कर सकते हैं।
- सबसे पहले दोस्तों आप अपने Android Mobile में WhatsApp App को ओपन करें और ऊपर Menu वाले ऑप्शन में जाएं।
- अब यहां पर आप सभी को Settings का ऑप्शन नजर आएगा जिस पर आपको सिंपली क्लिक करना है, और इसके बाद Account के ऑप्शन में चले जाना है।
- जैसे ही आप सभी यहां पर आ जाते हैं अब आप सभी को सबसे आखरी में Delete My Account का ऑप्शन देखने को मिलेगा जिस पर आप को क्लिक करना है।
- अब इसके बाद दोस्तों आप सभी यहां पर सबसे पहले अपनी Country को सिलेक्ट कर ले उसके बाद आप सभी यहां पर अपना WhatsApp Number डालें और Delete My Account में ऑप्शन के ऊपर क्लिक करें।
- अब दोस्तों आप सभी को यहां पर आप सभी किस कारण से अपने WhatsApp Account को डिलीट कर रहे हैं उसका एक कारण सिलेक्ट करना है और उसके बाद Delete My Account पर क्लिक करना है।
- अब जैसे ही दोस्तों आप इतना काम करेंगे आपके सामने एक नया विंडो ओपन होकर आ जाएगा, जहां पर आप को Warning देखने के लिए मिल जाती है जिसे आप सभी पर भी सकते हैं वरना आप सभी सीधा नीचे Delete My Account वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
जैसे ही दोस्तों आप इतना काम कर लेते हैं उसके बाद आपका WhatsApp Account Permanently Delete कर दिया जाएगा, और आपका जितना भी Data और WhatsApp के ऊपर था उसे खत्म कर दिया जाएगा तो कुछ इस तरह से आप अपने WhatsApp Account को Delete कर सकते हैं।
Alos Read: Voter Id Card Online Kaise Banaye Mobile Se 2023
Conclusion
दोस्तों आज की पोस्ट में मैंने आपको बताया है कि आप सभी अपने WhatsApp Account को Permanently Delete कैसे कर सकते हैं, साथ ही WhatsApp Account Delete करने के बाद आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। अगर आपको अभी भी कोई समस्या आती है तो आप सभी बेचैन होकर कमेंट करके पूछ सकते हैं मैं आपकी सहायता करने की जल्द से जल्द पूरी कोशिश करूंगा।
दोस्तों मैं आशा करता हूं आज का पोस्ट आप सभी को काफी पसंद आया होगा How To Permanently Delete WhatsApp Account In Hindi अगर आपको पोस्ट पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों के पास जरूर शेयर करें ताकि और लोग तक भी यह जानकारी पहुंच पाए धन्यवाद।