नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का आज की एक और में पोस्ट में आज हम आपको बताने वाले हैं Google Earth App के बारे में जानने के लिए पोस्ट में आखिरी तक बने रहें।
दोस्तों Google Earth एक ऐसी App है जिसके माध्यम से आप सभी अपने घर को या फिर किसी के भी घर को 3D में देख सकते हैं अपने मोबाइल पर किस तरह से देख पाएंगे सब कुछ पोस्ट में बताया है पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़ें।
Google Earth App Download Kaise Kare?
दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दूं Google Earth App के Google Play Store पर 100M+ Downloads है और इसकी सेटिंग भी और 4.5 की मिली हुई है और यह App 19MB का है इस App को Download करने के लिए नीचे दिए गए Button पर क्लिक करें।
Google Earth App Kaise Use Kare?
दोस्तों अगर आप सभी Google Earth App को इस्तेमाल करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करें।
- सबसे पहले आप सभी Google Earth App को ओपन करें सभी प्रकार की Permission को अच्छी तरह से Allow करें Zoom In पर क्लिक करें उसके बाद आपके सामने आपकी Location आ जाएगी।
- अब इसके बाद दोस्तों आप सभी Zoom In और Zoom Out करके अपने घर को देख सकते हैं साथ ही दूसरों के घर को भी देख सकते हैं, अगर आप सभी 3D में देखना चाहते हैं तो आप सभी 3D वाले आइकन के ऊपर क्लिक करें उसके बाद आप सभी 3D में देख पाएंगे।
अंतिम शब्द।
दोस्तों अगर आप सभी को आज की यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना बिल्कुल ना भूलें अब मिलता हूं मैं आप सभी को अपनी एक और न्यू पोस्ट के साथ जब तक के लिए जय हिंद वंदे मातरम।